CJI BR Gavai: उत्तर भारत इन दिनों भीषण बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में है। खेत जलमग्न हैं, गांव तबाह हो चुके हैं और नदियों में भारी मात्रा में लकड़ी बहती देखी गई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस संकट पर स्वतः संज्ञान लेते हुए अवैध पेड़ कटाई पर सख्त टिप्पणी की है। जस्टिस बी. आर. गवई (CJI BR Gavai) ने कहा कि प्रकृति का दोहन अब भारी पड़ रहा है। कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जानिए इस पर्यावरणीय आपदा और कोर्ट की प्रतिक्रिया के पीछे की पूरी सच्चाई इस वीडियो में। <br /> <br />#CJIBRGavai #DelhiFlood #Floods #SupremeCourt #Environment #India<br /><br />~HT.178~PR.250~ED.276~GR.122~CA.144~